
कोरबा। जिले के ग्राम तिवरता-झाबर गांव से लगे कोसाबाड़ी नर्सरी में एक महिला की लाश खून से लथपथ फांसी के फंदे पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है। महिला का शव जमीन पर मुंह के बल मिलने से पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
मृतिका की पहचान ग्राम झाबर के आमापारा की रहने वाली जैत कुंवर पति स्वर्गीय शंकर कंवर के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल से कुछ दूसरी पर मृतिका का चप्पल और चूड़ी का टुकड़ा मिला है। मृतिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। सिर फटा हुआ और चेहरा खून से लथपथ और बाल बिखरे हुए थे। जिस तरह से मृतिका के शरीर पर चोट के निशान पाया गया है उससे मामला संदिग्ध है। दीपका पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ड को बुलाया है।