
कोरबा। जिले के गेवरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कोयले से भरी मालगाड़ी में एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची रेलवे और कुसमुंडा पुलिस ने मृतक की शिनाख्त आदर्श विहार निवासी 56 वर्षीय चमरू कुमार के रूप में की है।
जानकारी के अनुसार गेवरा से कोयला लोड कर मालगाड़ी कोरबा की ओर जा रही थी। लाइन क्लीयर होने के इंतजार में मालगाड़ी गेवरा रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी थी। इसी दौरान कुछ रेलकर्मियों ने देखा कि मालगाड़ी के ऊपर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। इसकी सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी। मौके पर RPF को भी बुलाया गया।
जांच कार्यवाही में लाश की पहचान कुसमुंडा थाना अंतर्गत आदर्श विहार मनगांव निवासी 55 वर्षीय चमरू कुमार के रूप में की गई। रेलवे लाइन के 25000 वोल्टेज के हाईटेंशन ओएचई प्रवाह की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, वहीं शरीर के अन्य हिस्से जल चुके थे। वो मालगाड़ी के ऊपर कैसे और क्यूं चढ़ा, इसकी जांच की जा रही है। मामले में कुसमुंडा पुलिस और आरपीएफ दोनों अपने स्तर पर जांच कर रही है।