रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र में एक कार में लड़की की लाश मिली है। सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार कार में उसकी लाश छोड़ फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवती के गले को चाकू से रेता गया था। बुरी तरह से लहूलुहान हालत में शव कार के भीतर ही पड़ा था। कार अभनपुर के ही रहने वाले एक युवक की बताई जा रही है पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एस साहू अपनी प्रेमिका सुमन साहू के साथ कहीं से लौट रहा था। इस दौरान रात को ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि प्रेमी एस साहू ने सुमन के गले में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया है। फिलहाल वारदात की वजह को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।