रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र से लापता तीन साल के मासूम बच्चे की लाश आज बरामद की गई है। शनिवार को बच्चे के लापता होने के बाद से ही परिजन और पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। जिसकी रविवार को तालाब के जलकुंभी में फंसी लाश मिली है।
दरअसल शनिवार को घर के बाहर खेल रहा तीन साल का मासूम वंश अचानक लापता हो गया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। बच्चे के घर के पास ही तालाब है। ऐसे में बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका में पुलिस के गोताखोर काफी देर तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद देर रात हो जाने के कारण गोताखोरों ने रेस्क्यू बन्द कर दिया था।
वहीं पुलिस कल से अपहरण का मामला दर्ज कर आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी थी। परिजनों से पूछताछ कर चुकी थी, साथ ही लगातार गोताखोर की टीम तालाब के चप्पे-चप्पे पर खोजबीन कर रही थी। आज सुबह फिर से जब रेस्क्यू शुरू किया तब दोपहर बाद मासूम वंश का शव तालाब के दूसरे छोर में जलकुंभी में फंसा हुआ मिला। सरस्वती नगर पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुटी है।