जशपुर में छात्रा की हत्या का मक्के के खेत में दफनाया शव…जानिए पूरी घटनाक्रम

जशपुर। जशपुर में एक छात्रा का शव मक्के के खेत में मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि छात्रा की हत्या के बाद शव को वहां दफनाया गया। छात्रा दो दिनों से लापता थी। सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना बागीचा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, बगीचा क्षेत्र के कुटमा गांव निवासी कलेमेंट के बेटे राजन और रवि सोमवार दोपहर अपने मक्के के खेत में गए थे। वहां उन्होंने खेत के बीच में जगह देखी तो कारण जानने के लिए पहुंच गए। वहां देखा कि संदेह हुआ कि गड्डा खोदकर कुछ दबाया गया है। उसके ऊपर मक्के के कटे हुए पौधे डाले गए थे।
इस पर दोनों घर लौट आए और पिता को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर शाम को गांव के लोग उनके खेत पर एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से देर शाम खुदाई की गई तो उसमें से एक किशोरी का शव निकला। उसकी पहचान गांव की ही रेशमी भगत पुत्री नईहर साय के रूप में हुई।