रेलवे ट्रैक में मिला एक ही फैमिली के तीन लोगों का शव, मृतकों में पति-पत्नी और बेटी शामिल
मध्यप्रदेश। टीकमगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की शव रेलवे ट्रैक पर मिले है। मरने वालों में पति, पत्नी और बेटी शामिल है। खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास तीनों की लाश मिली है।
दरअसल, टीकमगढ़ जिले के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मिली लाश मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक परिवार मातोल गांव का रहने वाला है। मृतक की पहचान लक्ष्मण के रूप में की गई है। लक्ष्मण के साथ उनकी पत्नी और बेटी का भी शव मिला है। बेटी का शव पिता के पैरों के पास पड़ा था। पुलिस के अनुसार देखकर लगता है कि परिवार के सदस्यों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।