लखनऊ: बरेली की बिथरी विधानसभा से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी ने दलित युवक से शादी कर ली है और उसका कहना है कि अब उन दोनों की जान को खतरा है. सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ एक वीडियो जारी करते हुए लड़की ने अपने विधायक पिता से अपनी जान को खतरा बताया है.
जान को खतरा बताते हुए उन दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है, लेकिन फिलहाल पुलिस की इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं आई है. मालूम हो कि बिथरी विधायक की बेटी ने 4 जुलाई को अजितेश कुमार के साथ प्रयागराज में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है.
अजितेश दलित युवक है और वह फरीदपुर विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है. वीडियो में विधायक की बेटी ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से भागे हैं और शादी भी अपनी मर्जी से की है.