प्रेमी के प्यार में पागल बेटी ने रची खौफनाक साजिश, चाय में मिलाकर मां को पिला दिया जहर
उत्तर प्रदेश। जिले के डीह थाना क्षेत्र में 16 साल की लड़की ने अपने प्रेमी के बहकावे में आकर अपनी मां को ही जहर देकर मारने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने महिला की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार डीह थाना क्षेत्र के पूरे दीना मजरे गोंदवारा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय एक किशोरी ने अपनी मां को चाय में जहर मिलाकर दे दिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना उसके पति माईदीन को दी गयी और जब वह शहर से घर पहुंचा तो महिला को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी का गांव के ही हिमांशु यादव (18) से प्रेम प्रसंग चल रहा है और हिमांशु ने ही बेटी को पहले बहला फुसलाकर जहर दिलवा दिया। संगीता ने कहा है कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। शिकायत के बाद पुलिस ने महिला की बेटी और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है। नाबालिग किशोरी और उसके प्रेमी हिमांशु के खिलाफ धारा 328 ((जहर देकर मारने की कोशिश) प्राथमिकी दर्ज की गई है।