छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
Dantewada Naxal Attak Update : नक्सलियों ने ली अरनपुर हमले की जिम्मेदारी, प्रेस नोट जारी कर राज्य सरकार के हमलों का बताया जवाब…

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सलियों की दरभा डिविजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। दरभा डिविजनल कमेटी के सचिव साईंनाथ ने पत्र जारी कर अरनपुर हमले को राज्य सरकार के हमलों का जवाब बताया है। नक्सलियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप भी लगया है। इसके साथ ही पुलिस और युवाओं से की अपील भी की है। बता दें अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हुए थे।
2