दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ 2 आइइडी और 12 पिट्ठू बैग बरामद
25 बताई जा रही नक्सलियों की तादाद जंगलों की ओट लेकर हुए फरार
रायपुर । दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के मोलसनार के जंगलों में रविवार की शाम को नक्सलियों (Naxalite) और DRG के जवानों के बीच मुठभेड़ (Encounte) होने का मामला सामने आया है। यह जानकारी दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने दी। मौका ए मुठभेड़ से जवानों ने 12 पिट्ठू बैग् और 5 -5 किलोग्राम वजनी 2 आइइडी (IED bomb) बरामद किया गया है। नक्सलियों की तादाद 25 बताई जा रही है।
कैसे हुई मुठभेड़ :
डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि डीआरजी जवानों (DRG jawans) की टीम सर्चिंग पर निकली थी। ये टीम मोलसनार के जंगलों में पहुंची पहुंची ही थी कि पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बिना घबराए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अपना सामान छोड़कर वहां से जंगलों की ओट लेकर चंपत हो गए। इसके बाद जब वहां की सर्चिंग की गई तो 12 पिट्ठू बैग और 5 5 किलोग्राम वजनी 2 आइइडी बम बरामद हुआ। नक्सलियों की तादाद 25 बताई जा रही है।