छत्तीसगढ़
दंतैल हाथी ने दो युवकों पर किया हमला, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर
धमतरी। अरौद डुबान क्षेत्र के सिलतरा में एक दंतैल हाथी ने दो युवकों को कुचल दिया। एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में कांकेर जिले के नरहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार चना गांव निवासी प्रियेश नेताम (26 वर्ष) और संदीप कुंजाम (26 वर्ष) कबड्डी का मैच देखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में उनका एक दंतैल हाथी से सामना हो गया। हाथी ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया और प्रियेश को पैरों से भी कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरा युवक संदीप कुंजाम रातभर घायल हालत में खेत के किनारे पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने नरहरपुर के सरकारी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। वन विभाग ने सिलतरा सहित कलारबाहरा, उरपुट्टी, बरबांधा के लोगों को अलर्ट किया है।