शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटि गांव में आग लगने से 7 घर जलने की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 घरों में आग लगने के कारण 16 परिवार प्रभावित हुए है. आग लगने की यह घटना मंगलवार (5 मार्च) देर रात 1.30 बजकर हुई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने रेस्क्यू का काम शुरू किया.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
शिमला जिले के कोटि गांव में देर आग लगने के बारे में जानकारी देते हुए एक दमकल कर्मचारी ने बताया कि यह घटना देर रात लगभग 1.30 बजे हुई. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने इसको बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.