D.ED अभ्यर्थियों ने किया मंत्रालय का घेराव, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थी कर रहे नियुक्ति पत्र की मांग …

नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे D.ED अभ्यार्थी 300 से अधिक संख्या में महानदी भवन मंत्रालय की ओर घेराव करने पहुंचे,इनकी मांग हैं सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के आदेशानुसार जल्द डीएड को न्युक्ति दिया जाए बता दे कि हाईकोर्ट के आदेश को आए 8 माह हो गए, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आए 2 माह हो गए है बावजूद इसके सरकार और विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किया गया है, अभयर्थियों का कहना है की अभ्यर्थी 2 अक्टूबर से तूता धरनास्थल नया रायपुर में धरने पर बैठे है, लेकिन आज तक सरकार और विभाग के तरफ से कोई प्रतिनिधि इनकी सुध लेने नही पहुंचा है, ये अभ्यर्थी जल समाधि ले चुके है, और तो और अभ्यर्थियों ने दशहरा भी तूता धरनास्थल मे मनाया है, यहाँ तक की ये सड़को पर चाय बेचकर न्याय की भीख भी मांग चुके हैं, लेकिन सरकार विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है, अभ्यर्थियों का कहना है कि हम मानसिक रूप से प्रताड़ित और परेशान हो रहे हैं, जिसके बाद बड़ी संख्या में मंत्रालय सचिव के पास पहुंचे हैं, और फुटपाथ पर हाथ मे नियुक्ति मांग का बैनर लिए बैठे हुए है।
अनूठे अंदाज में मनाया जाता है यहां दशहरा, नहीं होती रावण दहन की परंपरा