प्रदेश में चक्रवाती सिस्टम बना, अब फिर तेज बारिश की संभावना
रायपुर। नया चक्रवाती सिस्टम बनने से अब प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। इस हफ्ते से कम बारिश कम हुई। वैसे मानसून तो जून के दूसरे हफ्ते के अंतिम दिनों में प्रवेश कर लिया था। शुरूआती दिनों मे बारिश हुई। इसके बाद अचानक से बारिश नहीं हो रही थी। ऐसे में अब फिर से बारिश होने की संभावना है। मानसून, द्रोणिका और चक्रवाती सिस्टम के चलते मंगलवार को जिले के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश जरुर हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर शिवपुरी, सीधी,डाल्टनगंज, वर्धमान कालासर, इंफाल होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक चक्रवाती घेरा उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास 3.1 से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।
वहीं आज जिले के कुछेक हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आने वाले एक-दो दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।