देशबड़ी खबरमौसम

CYCLONE GULAB ALERT: इन राज्यों में आ रहा है तूफान ‘गुलाब’, कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी, रेल प्रशासन ने भी गाड़ियों को किया रद्द

पिछले छह घंटों में सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ा...ताकतवर होकर चक्रवाती तूफान ‘गुलाब' में हुआ तब्दील

रायपुर। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव बन रहा है, जिसके चलते अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा IMD ने पश्चिम बंगाल के भी कई इलाकों में चक्रवात और बारिश की आशंका जताई है.

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की संभावना जताई है इधर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ में तब्दील हो चुका है. विभाग के अनुसार उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे लगे दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके कारण पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, ओड़िशा, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में रविवार को बारिश और तूफान आने का आसार दिखेगा.इस चक्रवात के अगले कुछ घंटों में उत्तरी आंध्र प्रदेश (cyclone in north Andhra Pradesh) और उससे सटे दक्षिणी ओडिशा (South Odisha) के पार करने की संभावना है.

वहीं रेल प्रशासन ने भी इस चक्रवात से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है. जहां उड़ीसा एवं विशाखापटनम के बीच में चक्रवाती तूफान “गुलाब” को ध्यान में रखते हुए अनेक गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना की जा रही है ! इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आने वाली दो गाड़ियों को आज रद्द की गई एवम एक गाड़ी को परिवर्तित मार्ग से रवाना की गई –

गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है….
01) आज दिनांक 26 सितम्बर, 2021 विशाखापटनम एवम कोरबा से चलने वाली 08518 /08517 विशाखापटनम – कोरबा _ विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी !
02) आज दिनांक 26 सितम्बर, 2021 विशाखापटनम एवम रायपुर से चलने वाली 08927 /08928 विशाखापटनम – रायपुर _ विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी !
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी _
01) आज दिनांक 26 सितम्बर, 2021 पूरी से चलने वाली 08401 पूरी _ ओखा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड, अंगुल, संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली, बल्हारशाह होकर रवाना की गई ! !

तूफान को लेकर अलर्ट जारी…..
IMD ने ट्वीट कर अपने अलर्ट में कहा, उत्तर और आस-पास के मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक डिप्रेशन बढ़कर डी-डीप्रेशन में बदल रहा है, इसके 12 घंटों में तेज होकर चक्रवात बनने की संभावना है. IMD ने बताया कि ये 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपट्टनम (Kalingapatnam) के आसपास दक्षिण ओडिशा उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर सकता है.


चक्रवात से निपटने की तैयारी
…..
आईएमडी के अलर्ट को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने ‘यूनिफाइड कमांड सेंटर’ नाम से कंट्रोल रूम खोला है. इस इलाके के सभी पुलिस थानों और संभागों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. IMD ने क्योंकि कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा NDRF की 15 टीम को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 15 और कोलकाता के लिए 4 टीमों को बाढ़, राहत और बचाव के कार्यों के लिए तैनात किया है.

बता दें, इस चक्रवाती तूफान का नाम पहले से निर्धारित था.ये नाम पाकिस्तान ने दिया है. दरअसल, अरब सागर, हिंद महासागर तथा बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफानों के नामकरण की प्रक्रिया अलग होती है. जब चक्रवाती तूफान में हवा की गति 40 मील प्रति घंटा से ज्यादा होती है, तब उस चक्रवाती तूफान का नामकरण किया जाता है. इससे पहले यास और टाक्टे जैसे चक्रवाती तूफान आ चुके हैं.

तूफान गुलाब का झारखंड में पड़ेगा आंशिक असर
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आ रहा है. 26 सितंबर को यह ओड़िशा के गोपालपुर के आसपास टकरायेगा. इसका आंशिक असर झारखंड में भी दिख सकता है मौसम केंद्र के वैज्ञानिक सह प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 से 28 सितंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है. इसके निम्न दबाव में बदलने की उम्मीद है. इससे 29 और 30 सितंबर को झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/BGiIec91Vw0Gi0gN3KiUjW

Advertisement
Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close