चक्रवात तूफान ‘फानी’ के कारण भारतीय नौसेना को हाई एलर्ट पर रखा गया है. भारतीय नौसेना को राहत कार्यों को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में इस चक्रवाती तूफान के और तेज होने की आशंका है और अगले 24 घंटों में यह बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
इसके एक मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर फिर से बढ़ने की संभावना है.” मौसम विभाग ने कहा कि यह गुरुवार तक ‘बेहद गंभीर चक्रवात’ में तब्दील हो सकता है.
रात नौ बजे के बुलेटिन में आईएमडी के चक्रवात चेतावनी खंड ने बताया कि अभी यह तूफान श्रीलंका में त्रिनकोमाली से करीब 620 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और चेन्नई से 700 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व तथा मछलीपट्टनम से 900 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है. बुलेटिन में कहा गया कि इसके एक मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है.
पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता देने के लिए तैयारी की है. विशाखापत्तनम और चेन्नई में भारतीय नौसेना के जहाज सहायता देने के लिए तैनात हैं. वह सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए तैयार खड़े हैं. इन जहाजों को अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टरों और राहत सामग्री के साथ तैयार किया गया है. इन जहाजों में खाना, कपड़े, दवाएं, कंबल आदि पर्याप्त मात्रा में रखे हैं.
पूर्वी नौसेना कमान बंगाल की खाड़ी के घटनाक्रमों की बारीकी से निगरानी कर रहा है और फ्लैग ऑफिसर तमिलनाडू और पुदुचेरी नेवल एरिया और नेवल ऑफिसर्स-इन-चार्ज (आंध्र प्रदेश) और (ओडिशा) संबंधित राज्य प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं.