रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां साइबर ठगों ने AI पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस वीडियो में AI जेनरेटेड युवती ठगे गए लोगों से कह रही है कि वो लोग अब करोड़पति बन गए हैं.हीरों का बिस्तर बना लिया है.अब हम फरार हो रहे हैं और पुलिस हमें ढूंढेगी.इस वीडियो के बाद पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.अब पुलिस वीडियो और वाट्सअप ग्रुप के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल, ठगों ने एनर्जी कंपनी के नाम से मिलती जुलती नकली कंपनी बनाई। इसके बाद सोशल मीडिया में लोगों को जोड़कर पैसे डबल करने का झांसा दिया। आरोपी इतने शातिर हैं कि, ठगी के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से वीडियो बनाकर खुद ही इसकी जानकारी भी दी। लोगों ने जब पैसा इनवेस्ट कर दिया, तो आरोपियों ने कंपनी को बंद कर दिया और पैसा लेकर फरार हो गए। फरार होने के दौरान आरोपियों ने तीन आर्टिफिशियल वीडियो बनाए। जिसमें कहा गया कि, आप लोग ठगे गए हैं। मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। अब हम फरार हो रहे हैं।
अब हम भाग रहे
ठगी के बाद उसी ग्रुप में आरोपियों ने 3 वीडियो डाले। जिसे लड़की के चेहरे पर एआई से बनाया गया था। वीडियो में एक लड़की कह रही है कि मेरा नाम हेलेना है, मैं बहुत बड़ी फ्रॉड हूं और अब हम करोड़पति बन गए हैं। आपके पैसे लेकर हम फरार हो रहे हैं। वहीं एक और एआई वीडियो में यह कहा जा रहा है कि, मेरा नाम रुचिका का है और मैं गुरु हेलेना के नक्शेकदम पर चल रही हूं और आप से रोज मैं पैसे मंगाती हूं अब हम भाग रहे हैं, पुलिस अब हमारी तलाश करेगी।
पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी
ठगों के झांसे में आने वाले राजा तालाब निवासी शख्स ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, कि उन्हें परिचित के माध्यम से इस ऐप की जानकारी हुई थी। उन्होंने ऐप में पहले 40 हजार रुपए इनवेस्ट किया। पैसा इनवेस्ट करने के बाद उन्हें उनके वाट्सग्रुप में मैसेज आया, कि उन्हें 120 दिन तक 700 रुपए रोज मिलेगा। पैसा इनवेस्ट करते ही अगले दिन से उन्हें पैसा मिलना भी शुरु हो गया। 3 महीने तक उन्हें लगातार पैसा मिला। इसी बीच उनके वाट्सग्रुप में मैसेज आया। इसमें कंपनी ने इनवेस्ट करने के नाम पर एक दिन में पैसा डबल करने का ऑफर दिया। इस ऑफर को देखकर राजा तालाब निवासी ने लाखों रुपए इनवेस्ट कर दिए। पैसा इनवेस्ट करने के दिन कंपनी ने वाट्सऐप ग्रुप में वीडियो अपलोड किया और कंपनी बंद करके फरार हो गए।