
रायपुर। राजधानी रायपुर में आए दिन मारपीट दादागिरी कर पैसे की मांग इस तरह आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है। जिसमें सरेराह मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटनाए शामिल हैं. बदमाशों में पुलिस का बिलकुल भी खौफ नजर नहीं आता है. वही गुटबाजी गैंगवार जैसे हालात भी बनते नजर आते है वैसा ही शहर में खुलेआम गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें खुलेआम गुंडई चल रही है जिसमे वायरल वीडियो में दर्जन भर बदमाश कार और बाइक में तोड़फोड़ कर रहे है.
जानकारी के मुताबिक गोलबाजार थाना इलाके में लालगंगा शापिंग माल के पीछे स्थित राजीव गांधी आवास परिसर में खड़ी दोपहिया और चारपहिया वाहनों में की जमकर की तोड़फाेड़। वहीं 17 वर्षीय युवक की भी युवकों ने पिटाई कर दी। सीसीटीवी फुटेज में सभी युवक नशे में नजर आ रहे हैं। यह घटना 16 जनवरी के रात्रि लगभग 10:00 बजे का बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मारपीट लालगंगा शॉपिंग मॉल के पास व सुभाष स्टेडियम दोनों जगहों पर हुई है।इस मामले में दोनों पक्ष की तरफ से अलग अलग थानों में मामला दर्ज कराया गया है। जिसपर करवाई करते हुए पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सुभाष स्टेडियम पास मारपीट करने एवं राजीव आवास में वाहन में तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी व 1 विधि के साथ संघर्षरत बालक सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है.सुभाष स्टेडियम के पीछे चौपाटी में आपसी विवाद एवं लड़ाई झगड़े को लेकर प्रार्थी बसंत जगत की रिपोर्ट पर मोहित नायक एवं उसके अन्य साथियों निवासी राजीव कॉलोनी गोल बाजार के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। वही मारपीट को लेकर प्रार्थी डिंकु नायक की रिपोर्ट पर आरोपी बसंत जगत एवं उसके साथी निवासी अर्जुन नगर के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक कायम किया गया।
प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपी वसंत जगत एवं उसके साथियों द्वारा राजीव नगर आवास कॉलोनी जाकर वाहन में तोड़फोड़ करने की घटना प्रकाश में आया। जिस पर घटना में संलिप्त 3 आरोपी व विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक सहित कुल 4 को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।