
रायपुर- शनिवार यानि आज नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. जहां सोनिया गांधी काफी नाराज दिखी और कांग्रेस पार्टी में स्थाई अध्यक्ष की मांग कर रहे G23 नेताओं को फटकार भी लगाई. सोनिया गांधी ने कहा कि फिलहाल मै ही पार्टी की स्थाई अध्यक्ष हूं.
उन्होंने इशारों में कहा कि किसी को भी मीडिया के माध्यम से मुझ तक बात पहुंचाने की जरूरत नहीं है. बेहतर होगा कि खुद मुझसे बात करें. सोनिया ने बैठक में संदेश दिया कि आपसी मनमुटाव को दूर करेंगे तभी आगामी विधानसभा चुनाव में हम बेहतर परिणाम दे सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बीमारी के चलते शामिल नहीं हो पाए. वही वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 नेता बैठक में मौजूद नहीं थे.
“सोनिया गांधी ने कहा कि फिलहाल मै ही पार्टी की स्थाई अध्यक्ष हूं”.
वही बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना भाजपा की मानसिकता को दर्शाती है. तीनों काले कानून को निरस्त करने के लिए किसान सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. इसकी कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर 2 साल से केंद्र शासित प्रदेश रहा है लेकिन वहां हो रहे आतंकवादी हमले के लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आज एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है समाचार एजेंसी के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव सितंबर 2022 में हो सकता है.