पिछले 24 घंटे में 2617 नए कोरोना मरीज मिले, पूर्व सीएम रमन भी संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में रायपुर में 780 समेत कोरोना के 2617 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 9 समेत 19 मरीजों की मौत भी हुई है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पीएचई मंत्री रुद्र गुरु के बंगले में 15 संक्रमित मिले हैं। 1 हफ्ते तक बंगला बंद रहेगा।
डीएमई ऑफिस के एडिशनल डायरेक्टर व नेहरू मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड डीन भी पॉजिटिव आए हैं। नई मौतों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 665 और रायपुर में 310 हो गई है। जबकि पॉजिटिव केस की संख्या 84236 है। एक्टिव केस 37489 है। प्रदेश में अब तक 46081 मरीज ठीक हो चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अगर संक्रमण ना रोका गया तो नए केस बढ़ते जाएंगे।
प्रदेश में अब सैंपल कलेक्शन व जांच में तेजी आई है। शुक्रवार को 32186 सैंपल की रिपोर्ट आई जो कि अब तक का एक दिन का रिकॉर्ड है। उस दिन जांच कराने वाला हर आठवां व्यक्ति पॉजिटिव मिला। जबकि गुरुवार को 25921 सैंपल की रिपोर्ट आई है।