सुकमा में सीआरपीएफ के एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
सुकमा। जिले में सीआरपीएफ जवान ने बुधवार को अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान दूसरी बटालियन में तैनात था और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उनकी ड्यूटी लगी थी। जवान के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के बिदर जिला निवासी के. शिवानंद (49) सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर थे। यहां गादीरास थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में उन्हें डिप्लॉयड किया गया था। बताया जा रहा है कि सुबह कैंप परिसर में ही में शिवानंद ने अपने साथी जवानों के साथ वर्जिश की। फिर कुछ देर अपनी बैरक में चले गए थे।
इसके बाद बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे बैरक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इस पर साथी जवान भागकर वहां पहुंचे तो शिवानंद खून से लथपथ पड़े हुए थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि एएसआई शिवानंद ने अपनी एके-47 राइफल से सिर में गोली मारी थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।