सूरजपुर। सावन माह का पहला सोमवार के दिन आज सूरजपुर जिले के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सूरजपुर जिले का शिवपुर, सारासौर समेत सभी शिवालयों में कांवरियों की टोली पहुंच रही है। ऐसे में शिवपुर धाम में मेले का भी सावन के माह में आयोजन किया जाता है। जहां सावन माह को भोलेनाथ के पूजा के लिए पवित्र माह माना जाता है। भक्तों की कोई भी मनोकामनाए सावन सोमवार में पूजा अर्चना से पूरी हो जाती है। ऐसे में आज पूरे जिले में ही भक्तिमय माहौल बना हुआ है।