सरगुजा। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड की टीम और वाहन मालिक के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरसअल सरगुजा जिले में आरटीओ विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम अस्थाई चेक पोस्ट बनाकर रोजाना ट्रकों पर चलानी कार्यवाही करती है। इसी कड़ी में आरटीओ उड़नदस्ता टीम के द्वारा 4 अप्रैल को अंबिकापुर के रहने वाले अरुण सिंह के वाहन की ई चालन की कार्रवाही की गई थी। जिसपर वाहन मालिक द्वारा आरटीओ उड़नदस्ता टीम के प्रभारी अनुपम पटेल के घर जाकर चालन काटने को लेकर गालीगलौज किया गया था।
जिसके बाद बीती रात उड़नदस्ता टीम के प्रभारी और उनकी टीम के द्वारा वाहन मालिक से मारपीट कर गालीगलौज किया गया। इधर आक्रोशित वाहन मालिक द्वारा इसकी शिकायत लेकर गांधीनगर थाने का घेराव किया गया। जिसपर गांधीनगर पुलिस ने उड़नदस्ता प्रभारी और वाहन मालिक पर मारपीट व गालीगलौज का अपराध दर्ज कर किया है। वही गांधीनगर थाने का घेराव करने वाले लोगों पर पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न का भी अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।