
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है. पहले दिन श्रद्धांजलि की वजह से प्रश्नकाल नहीं हो पाया. लेकिन प्रश्नों के लिखित उत्तर जरूर सामने आ गए हैं. मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रदेश के आईएएस अफसरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगी थी. जिसको लेकर राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश के 19 IAS के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इनमें रघुनाथ शर्मा तत्कालीन अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, जी वेंकन्ना,आर पी यादव तत्कालीन कलेक्टर रायपुर,अजय नाथ तत्कालीन सीईओ रायपुर विकास प्राधिकरण,एन पी तिवारी तत्कालीन कलेक्टर रायपुर,एम के राउत,एच पी किंडो,राबर्ट हिरंगडोला,नारायण सिंह, सुब्रत साहू,टी एस छतवाल,आर पी बगई,बाबूलाल अग्रवाल,राजेश टोप्पो, व्ही के ध्रुर्वे,डॉ आलोक शुक्ला,अनिल टुटेजा,रणवीर शर्मा और जनक पाठक के नाम बताए गए हैं. इनमें एम के राउत, सुब्रत साहू, रॉबर्ट हिरंगडोला,और नारायण सिंह के खिलाफ मामला ख़ात्मा किया जा चुका है. जबकि रणवीर शर्मा के खिलाफ मामला ख़ारिज किया जा चुका है.