रायपुर। रायपुर के बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बदमाशों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब वो मीडियाकर्मी पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे है। यहां मामूली बात पर एक बदमाश ने अपने भाइयों के साथ मिलकर दोस्त से मिलने आये मीडियाकर्मी और एक अन्य युवक पर चाकू रॉड और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मीडियाकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। जिसके बाद दोनों घायलों को कॉलोनी वालों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
दरसअल, यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। गुरुवार 27 अक्टूबर की शाम एक निजी वेबसाइट में पदस्थ मीडियाकर्मी (कैमरामैन) होरीलाल जायसवाल अपने दोस्त को दीपावली की बधाई देने के लिए बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आया हुआ था। इस दौरान चौक पर ही रिंकू नाम का बदमाश आया और बोला मैं यहां का भाई हूं ‘रिंकु भाई’ तू यहां कैसे आ गया। इतनी सी बात कहकर गाली-गलौज करने लगा। जिसपर होरीलाल ने उसे गाली देने से मना किया तो वो आक्रोशित हो गया और मुझे रोक रहा है कहते हुए मीडियाकर्मी पर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगा। इस बीच अरोपी के दो भाई गोलू लहरी सहित कई लड़के मौके पर पहुंच गए और मीडियाकर्मी को जमीन में गिरकर पीटने लगे। विवाद होता देख कॉलोनी वाले बीच-बचाव के लिए सामने आए तो आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू, डंडे और रॉड से उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में लक्की चंद्राकर के जांघ में चाकू लगा और होरी लाल भी जख्मी हो कर नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद सभी बदमाश रिपोर्ट लिखाने पर सभी को जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए।
इस घटना के बाद पीड़ित मीडियाकर्मी और एक अन्य घायल युवक थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले में एफआईआर दर्ज कराई। पीड़ितों की शिकायत पर रिंकू और उसके साथियों के खिलाफ 394, 506, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में आरोपी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बता दें, इस घटना के बाद से ही पूरे कॉलोनी में भय का माहौल है। क्राइम करने के बाद भी आरोपी बड़े आराम से कॉलोनी में घूमते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई मामलों पर थाना सेजबहार में अपराध दर्ज है।