अगर बारिश मुकाबले में बाधा डालती है तो मुकाबले का नतीजा तभी निकल सकता है, जब बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करें. कीवी पारी के 3.5 ओवर अभी बचे हुए हैं, अगर मौसम के कारण उनके यह ओवर पूरी नहीं हो पाते हैं तो भारत को कम से कम 20 ओवर खेलना है और फिर उसके सामने 148 रनों का लक्ष्य हो जाएगा.
कुछ ऐसा रहेगा गणित
वहीं अगर 25 ओवर का मैच होता है तो विराट कोहली की टीम को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे. 30 ओवर के मैच में भारत के सामने 192 रन, 35 ओवर में 209 रन, 40 ओवर में 223 रन और 46 ओवर में 237 रन बनाने होंगे.