‘गाय हमारी माता है…’, मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगते ही बोला गो तस्कर
उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद में लोनी पुलिस और गोतस्करों के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया है। गोकशी करने वाले इरशाद को जब गोली लगी तो कहने लगा कि “गाय हमारी माता है।”
थाना लोनी पुलिस की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने बंथला चिरोड़ी रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के दौरान रोका तो मोटरसाइकिल सवार तेजी से पीछे मुड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी घेराबंदी शुरू करते हुए गोली चलाई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान इरशाद उर्फ सोनू पुत्र फैय्याज निवासी सितारा मस्जिद के पास मुस्तफाबाद लोनी मूल निवासी सिक्का इदरीशपुर थाना बड़ौत बागपत के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। इससे पहले भी इसके ऊपर गोकशी समेत कई अन्य अपराधिक मामले भी दर्ज हैं और यह गैंगस्टर के निरूद्ध भी है। फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।