रायपुर । अपने सरल सहज और सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत (Assembly Speaker Dr Charandas Mahant ) ने अपने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष ( Mukhyamantri Rahat kosh) में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chiefminister Bhupesh Baghel) को पत्र लिखकर अपने वेतन की राशि ( the wages ) का चेक संलग्न कर उनके कार्यालय प्रेषित कर दिया है । डॉ़ महंत ने इस मौके पर कहा कि यह राशि कोरोना वायरस (covid -19) से होने वाली लड़ाई में काम आएगी ।
लोगों से घर में ही रहने की अपील
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है । उन्होंने शासन – प्रशासन की तमाम तैयारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। तो वही लोगों को आगाह किया है कि वह कहीं भी भीड़ भाड़ ना लगाएं ।ज्यादा से ज्यादा चिकित्सकों द्वारा बताए गए सुरक्षा उपायों को अपनाएं । अनावश्यक बाहर घूमने से बचे।
खुद भी डॉक्टर महंत कर रहे हैं पालन
ऐसा नहीं है विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत लोगों से निरंतर अपील ही किए जा रहे हैं । वे खुद भी सारे नियमों का पालन कर रहे हैं। अपने आवास पर ही ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।