
धमतरी। जिले के बोराई पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।
बोराई थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बोराई बस स्टैंड में एक व्यक्ति बैग में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को बैग से करीब 10 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण कुमार साहू और अखिलेश सहनी बाघसेवनिया जिला भोपाल मध्यप्रदेश का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।