
कुत्ते के साथ रेप करने वाले एक आरोपी को अदालत ने 9 महीने जेल की सजा सुनाई है। आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर किए जाने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था। जांच के दौरान पुलिस को शख्स के फोन में कई आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो मिले थे। इनमें कुत्ते के साथ यौन शोषण और नाबालिग लड़कियों की आपत्तिजनक फोटोज शामिल थीं।
बताया जाता है कि शख्स का नाम डीन बीयर है, और वह वेल्स का रहनेवाला है। उसे उसके दो दोस्तों ने कुत्ते के साथ संबंध बनाने के लिए उकसाया था। शख्स ने उनकी बात मान ली। उसने ऐसा करने के बाद वीडियो फेसबुक मैसेंजर पर शेयर भी किया।नेशनल क्राइम एजेंसी ने पुलिस को अश्लील फोटो अपलोड करने की जानकारी दी थी, जिसके बाद 56 साल के बीयर के पुलिस पहुंची और मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद Stoke-on-Trent Crown Court में इसे लेकर सुनवाई हुई। शख्स ने ऑनलाइन 6 बार फोन पर ‘डॉग पॉर्न’ सर्च किया था।
प्रासीक्यूटर मारिया ब्रैनन ने कहा कि बीयर के घर पर 21 जुलाई, 2020 को पुलिस पहुंची थी और वहां से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उन्होंने कहा- बीयर के फोन में 13 से 15 साल की लड़कियों की अश्लील फोटोज मिली हैं। उसने आपना गुनाह कबूल लिया है। उसपर बच्चों की अश्लील तस्वीरें रखने, पोर्नोग्राफिक इमेज रखने, जानवर के साथ संबंध बनाने और अश्लील आर्टिकल पब्लिश करने का आरोप लगा था। अब इस मामले में उसे 9 महीने की जेल की सजा मिली है।
बीयर के वकील ने कहा कि उसके पास अब कुत्ता नहीं है और उसने जज से मामले को सस्पेंड करने का आग्रह किया, लेकिन जज ने कहा कि इस मामले में तुरंत जेल संटेंस देना ही सही रहेगा। उन्होंने कहा- फेसबुक पर ऐसे वीडियो को शेयर करना एक घटिया हरकत है।