
रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पिछले दिनों यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का बीच सड़क में जन्मदिन मनाने के मामले को संज्ञान ले लिया है। इसके पहले रायपुर में ही नेशनल हाईवे में बीच सड़क पर जन्मदिन पर केक काटने के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस नेता ने फिर से यही हरकत दोहराई। जिसके चलते कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ा। दोनों ही मामलों पर गुरुवार को सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस की बेंच ने मुख्य सचिव से शपथ पत्र में जवाब मांगा है।
गुरुवार को डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है। शासन के अधिवक्ता ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस नेता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या था मामला…
पिछले महीने 30 जनवरी को राजधानी रायपुर के रायपुरा चौक पर बीच सड़क पर दो कारें खड़ी करके कार के बोनट पर केक जन्मदिन मनाया जा रहा था, साथ ही हुड़दंग कर आतिशबाजी भी की जा रही थी। हैरत बात यह थी कि जिस नाबालिग लड़के का जन्मदिन मनाया जा रहा था वहां उस लड़के का पिता भी मौजूद था। उसने अपने बेटे को भी नहीं रोका। इस दौरान बीच सड़क पर कारें खड़ी होने की वजह से मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। इस मामले में खुद ही संज्ञान लेकर हाईकोर्ट ने सुनवाई की।