
दुर्ग। जिले में बिना नंबर प्लेट की बाइक में सड़क पर रोमांस करने वाले कपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस बाइक में दोनों घूम रहे थे वो चोरी की है। कपल की हरकत का वीडियो भी वायरल हुआ था।
दरअसल बीते दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का बाइक पर एक लड़की को सामने बिठा कर सड़क पर घुम रहा था। मामला संज्ञान में आते ही दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इनकों पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को निर्देश दिया। टीम ने सिविक सेंटर से लेकर भेलवा तालाब नेहरू नगर को जाने वाले मार्ग के 200 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाला। फुटेज में लड़के लड़की की पहचान हुई।
फुटेज में मिले एक्टिवा सीजी 07 सीएफ 0919 नंबर की जब पुलिस ने तलाश की तो वो जवाहर नगर में एक घर के बाहर खड़ी मिली। मकान में जाकर पूछताछ करने पर बताया गया कि दो लड़कियां किराये से रह रही हैं। पूछताछ करने पर लड़कियों ने बताया कि वो एक्टिवा उनके दोस्त उदय सिंह और मोटर साइकिल दोस्त जावेद की है। वे लोग उसके साथ जयंती स्टेडियम जिम गए थे। वहां से लौटते समय जावेद ने लड़की को बाइक की टंकी में बैठाकर घुमाया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के जावेद (27 साल) और दोनों लड़कियों को ग्लोब चौक पर बुलाया। एसपी ने सभी को चौक में ही जमकर फटकारा और पूछताछ की। पुलिस ने उनके कब्जे से बाइक और एक्टिवा को जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों लड़के और लड़कियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि जिस बाइक में जावेद लड़की को घुमा रहा था वो राजनांदगांव जिले से चोरी हो गई थी। चोरी करने वाले ने डेढ़ लाख की बाइक को जावेद को 9 हजार रुपए बेचा है। जावेद ने एसपी को बताया कि वो बाइक उसकी नहीं उसके दोस्त की है। उसने उससे चलाने के लिए मांगी थी। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।
एसपी ने दुर्ग वासियों से की अपील
एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने दुर्ग वासियों से अपील की है कि वो पुलिस का सहयोग करें। यदि कोई इस तरह की रफ ड्राइविंग या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हुआ दिखा तो तुरंत उसकी फोटो खींचे और उन्हें वॉट्सऐप करें। एसपी इस बार वॉट्सऐप के लिए अपना निजी नंबर 7898815399 भी लोगों दिया है। डॉ. पल्लव ने कहा कि लोग ऐसे लोगों के नंबर प्लेट की फोटो वीडियो वॉट्सऐप करें। 24 घंटे के अंदर उस पर दुर्ग पुलिस कार्रवाई करेगी।