
रायपुर/ हिमांशु पटेल- शनिवार को राजधानी रायपुर के एक निगम अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां टैक्स वसूली में करने गए निगम के सहायक राजस्व अधिकारी को करदाता के बेटे ने गालीगलौज कर थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज की गई है.पूरा मामला टिकरापारा थाना अन्तर्गत जोन 6 के वार्ड क्रमांक 63 का है.इस घटना के बाद पूरे निगम अधिकारियों में जमकर आक्रोश है.
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी रमेश यदु को करदाता द्वारा कर की राशि भुगतान करने के लिए फोन कर घर बुलाया गया था। यदु द्वारा जीआईएस सर्वे के मुताबिक डिमांड बिल दिया गया, वही डिमांड़ बिल में त्रुटि को लेकर चेतन साहू द्वारा सहायक राजस्व निरीक्षक के साथ बदसलूकी करने लगा व गाली गलौज के बाद थप्पड़ भी जड़ दिया. जिसे लेकर नगर निगम के अधिकारी टिकरापारा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.
वहीं थाना प्रभारी मामले की जांच कर एफआईआर करने की जानकारी मिल रही है. इस घटना के बाद नगर निगम के राजस्व अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है. वही बदसलूकी करने वाले चेतन साहू के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होने पर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी।
वहीं नगर निगम अपर आयुक्त अरविंद शर्मा ने बताया कि टैक्स वसूली करने गए सहायक राजस्व निरीक्षक के साथ बदसलूकी व थप्पड़ जड़ा गया है। मामले को लेकर टिकरापारा में शिकायत की गई है, थाना प्रभारी द्वारा जांच करें एफआईआर करने की बात कहीं गई।