विष्णुदेव साय का राजतिलक आज, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा के मंत्रीगण आज शपथ ग्रहण करने वाले है। नई सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं। यह समारोह साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होगा।
सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के अवंति विहार एटीएम चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा और सुबह 11.30 बजे जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। शपथ समारोह के लिए मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली से सुबह 9.50 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। वे 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे जहां से 20 मिनट का सफर तय कर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। करीब 1 बजे प्रधानमंत्री भोपाल से रायपुर रवाना होंगे। वे 2.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे और साइंस कॉलेज ग्राउंड तक वे 2.35 बजे तक पहुंच जाएंगे। यहां से करीब 5 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।