
रायपुर- प्रदेश में corona के मामले बढ़ते ही जा रहे है. जहाँ एक ओर corona के नए वैरिएंट OMRICRON से हडकंप मचा है वही पिछले 24 घंटों में रायपुर में 7 मरीज समेत 30 नए कोरोना मरीज मिले है. वहीं 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1 भी मौत नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी। रविवार को 30 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 330 है।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 26 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, वहीं अब तक कुल 9 लाख 92 हजार 840 लोग कोरोना को मात दे चुके है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 13 हजार 593 लोगों की मौत हुई है.रायपुर के बाद बीते तीन दिन से रायगढ़ में संक्रमितों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है। पड़ताल में पता चला है कि रायपुर की तरह रायगढ़ में भी प्रायमरी सोर्स के संपर्क में आने वालों के बीच कोरोना के नए केस मिल रहे हैं।