
रायपुर। राजधानी में कुशालपुर ब्रिज के पास रेडियंट हॉस्पिटल के बगल में चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी बुजुर्ग को मारते नजर आ रहे है।
जानकारी के अनुसार दबंगई करने वाले दोनों आरोपी कम पैसे में सिगरेट मांग रहे थे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने बुजुर्ग़ भुवनेश्वर साहू पर लात घूंसे बरसाए। मारपीट से घायल बुजुर्ग के सिर पर आधा दर्जन टांके लगे है। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।