मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नासिक में वीकेंड में लॉकडाउन रहेगा और मंगलवार से कई अन्य पाबंदियां भी लगाए जाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हालात की समीक्षा करने के बाद प्रशासन ने तय किया जिले में 15 मार्च के बाद से शादी कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन्हें पहले 15 मार्च तक के लिए अनुमति मिल चुकी है, सिर्फ उन्हें ही इजाजत दी जाएगी। वहीं, ठाणे शहर के 11 हॉटस्पॉट में 13 मार्च से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।
नासिक में पिछले 8 दिनों में 3,725 कोरोना के नए मामले मिल चुके हैं। सोमवार को यहां कोरोना के 644 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक कुल 1 लाख 31 हजार 990 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं ठाणे में एक हफ्ते से रोज औसतन 700 से 800 मामले सामने आ रहे हैं। यहां अब तक 2 लाख 86 हजार 351 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।