रायपुर। रायपुर में चार समेत प्रदेश में 116 नए कोरोना मरीज मिले हैं। रायपुर के मरीजों में एम्स के जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर, लालपुर के निजी अस्पताल का हेल्थ वर्कर व मरीज के अलावा कतर से लौटा व्यक्ति शामिल है। दूसरी ओर मरीज मिलने के बाद राजिम थाने को सील कर दिया गया है। अब तक कोरोना से मुक्त रहा सुकमा भी चपेट में आ गया है। यहां शनिवार को सीआरपीएफ के तीन जवान कोरोना संक्रमित मिले।
नारायणपुर में भी आईटीबीपी के 4 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा राजनांदगांव से 53, जांजगीर-चांपा से 25, रायगढ़ से 7, बलरामपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर से 4, कोरबा में 2, बिलासपुर में एक-एक मरीज मिला है। वहीं एम्स में बिलासपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। वह कैंसर से भी पीड़ित था। प्रदेश में यह कोरोना से 12वीं मौत है। नए मरीजों के साथ प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2136 पहुंच गई है। इनमें एक्टिव केस 755 है। अब तक 1368 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना की एंट्री धीरे-धीरे बस्तर संभाग में भी हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार लॉकडाउन में छूट देने के बाद ऐसा होना लाजिमी था। रायपुर में भी लगातार मरीज मिल रहे हैं। ज्यादातर वार्डों में मरीज मिल चुके हैं। रायपुर जिले में 198 मरीजों में 120 के आसपास शहरी क्षेत्र के हैं। इसलिए संक्रमण की संभावना बढ़ती जा रही है। सुकमा के जवान हाल ही में महाराष्ट्र, हरियाणा व आंध्रप्रदेश से लौटे हैं। जबकि नारायणपुर के जवान पहले 2 संक्रमित जवानों के साथ रह रहे थे। प्रदेश में प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा संक्रमित हैं।