छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप..
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी की बिलासपुर में बहुत समय के बाद कोरोना का एक मरीज मिला है, इस बात की पुष्टि खुद स्वास्थ विभाग ने की है, वही कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती का इलाज किया जा रहा है। कहर मचाने के बाद काफी समय से लुप्त हो चुका कोरोना एक बार फिर सामने आ गया हैं। न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। 66 वर्षीय बुजुर्ग मरीज में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई है। अपोलो हॉस्पिटल में संक्रमित मरीज का सांस लेने में तकलीफ के चलते इलाज चल रहा है। खास बात यह है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। साल भर बाद जिले में कोरोना का मामला सामने आने से हड़कंप हुआ है।
D.EL.ED अभ्यर्थियों की जीत, B.ED अभ्यर्थियों को झटका..