बीजापुर में भी कोरोना की दस्तक, सीआरपीएफ अधिकारी पॉजिटिव मिले…जानिए कितने जवान हो चुके हैं संक्रमित
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना से अछूता रहा बस्तर का बीजापुर जिला भी अब संक्रमित हो गया है। यहां गुरुवार को पहला केस सामने आया है। सीआरपीएफ 229वीं बटालियन के एक अधिकारी पॉजिटिव मिले हैं। वे 20 जून को छुट्टी मनाकर घर से लौटे थे। अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में 38 जवान आ चुके हैं। खास बात यह है कि ये सभी जवान छुट्टी मनाने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचे हैं।
अभी तक भिलाई, कांकेर, सुकमा और नारायणपुर में कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा 15 जवान कांकेर में पॉजिटिव मिले हैं। भिलाई में 12 बीएसएफ जवान पॉजिटिव मिले हैं। यह भी छुट्टी मनाकर लौटे थे और बस्तर जाना था, लेकिन इन्हें भिलाई में ही ट्रेन से उतार लिया गया है। वहीं, सुकमा में 3 बीएसएफ जवान पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि नारायणपुर में आईटीबीपी के 4 जवान संक्रमित मिले हैं।