छत्तीसगढ़ में कोरोना 77 हजार पार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3809 मरीज मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना पीड़ितों की संख्या 77 हजार पार हो गई है। प्रदेश में पहली बार सबसे ज्यादा 3809 नए मरीज मिले हैं। इसमें रायपुर के 1109 केस शामिल है, जो अब तक सर्वाधिक है। इस बीच 5226 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इलाज के बाद अब तक 41111 लोग स्वस्थ हुए हैं।
रायपुर में आठ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 17 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से प्रदेश में 629 व रायपुर में 296 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मरीजों के साथ रायपुर में मरीजों की संख्या 25447 हो चुकी है, जबकि एक्टिव केस 36036 हैं। वहीं दुर्ग जिले में 20 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है।
राजधानी समेत प्रदेश के लगभग हर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। राज्य में अब तक चार बार एक दिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3000 को पार हो चुकी है। जबकि राजधानी में औसतन 800 से 900 मरीज रोजाना मिल रहे हैं। झुग्गी बस्तियों और पुराने मोहल्लों के साथ-साथ मंत्रालय, देवेंद्रनगर, शंकर नगर, अवंति विहार, सुंदरनगर, अमलीडीह व कुकुरबेड़ा इलाके में लगातार नए मरीज मिल रहे हैं। इनमें कुकुरबेड़ा में लंबे समय बाद मरीज मिले और यहां 12 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।