छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोटः पहली बार 7 हजार से ज्यादा केस पार, इतने मरीज ठीक हो चुके

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 7302 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान करीब 40053 लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार 296 हो चुकी है। प्रदेश में 38 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 76 हजार 348 लोगों को कोरोना हो चुका है। हालांकि कुल 3 लाख 27 हजार 689 मरीज ठीक भी हुए हैं।
रायपुर में सोमवार को 1702 मरीज मिले, 20 लोगों की मौत हुई। राजधानी में अब 10775 एक्टिव कोविड पॉजिटिव हैं। दुर्ग में नए मरीज 1169, 6 की मौत और अब कुल एक्टिव मरीज 12589 हैं। बिलासपुर में 467 नए मरीज मिले, 1 की मौत हुई और यहां 2291 एक्टिव मरीज हैं। रायगढ़ में 157 नए मरीज मिले और अब यहां 807 एक्टिव मरीज हैं। बस्तर में 103 नए मरीज मिले और 542 एक्टिव मरीज हैं।