
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले 50 हजार पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2834 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब तक 50116 लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में 69 मरीजों की जान भी गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 12 की मौत हुई है। वहीं अब तक 22792 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 26915 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद से अब तक यानी 175 दिन में मौतों का आंकड़ा 400 के पार हो गया है। इनमें से अधिकांश मौतें जुलाई से अब तक महज दो-सवा दो महीने में हुई हैं।
इतनी फीसदी आबादी हो चुकी है संक्रमित
2011 की जनगणना के मुताबिक 2.87 करोड़ की आबादी वाले हमारे राज्य में मरीजों की संख्या का 50 हजार पर पहुंचने का मतलब है कि 0.17 फीसदी आबादी का कोरोना संक्रमित हो जाना। ये तादाद भी करीब सात लाख टेस्ट हो जाने के बाद निकली है। राहत इस बात को लेकर जरूर हो सकती है कि सात लाख टेस्ट में केवल 7.14 टेस्ट ही पाजिटिव रहे हैं। जबकि 92.85 फीसदी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। हालांकि पिछले लगभग एक माह से औसतन 25 से 35 फीसदी तक रिपोर्ट पाॅजिटिव निकल रही हैं।