
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में 65 साल से ऊपर के लोगों को पोस्टल बैलेेट से वोट डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। चुनाव आयोग ने इसके पीछे मैनपावर, कोविड महामारी के चलते सुरक्षा उपायों का हवाला दिया है। कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के चलते ही वोटिंग के नियमों में बदलाव किया था।
इसके तहत 65 साल से ऊपर के लोगों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की इजाजत दी गई थी। यह बदलाव तब किए गए, जब साल के अंत तक बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस फैसले के मद्देनजर राज्य ने 34 हजार अतिरिक्त पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग स्टेशनों की संख्या करी 1.6 लाख हो जाएगी।
इसके बाद राज्य के सामने 1.8 लाख अतिरिक्त चुनाव कर्मचारियों को ले जाने और अधिक गाड़ियों की जरूरत जैसी दूसरी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह की चुनौतियां आने वाले उपचुनाव में भी होंगी।