कोरोना संकटः छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में अभी ऑनलाइन होगी पढ़ाई, सिलेबस में भी हो सकती है कटौती
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉलेजों की क्लास में पढ़ाई अभी नहीं होगी। इसलिए ऑनलाइन पढ़ाई होगी। कई कॉलेजों से इसकी शुरुआत हो चुकी है। कई कॉलेजों में एडमिशन खत्म होने के बाद ऑनलाइन क्लासेस लगनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए कॉलेजों ने तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर पढ़ाई नहीं होने की वजह से इस बार सिलेबस में कटौती की मांग भी उठने लगी है। शिक्षाविदों का कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूल व कॉलेज दोनों बंद हैं। यहां पढ़ाई नहीं हो रही है।
स्कूलों के पाठयक्रम में 30 से 40 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। कॉलेजों में भी ऐसा ही होना चाहिए। क्योंकि, पहले के बरसों में दाखिला जून से शुरू हो जाता था। जुलाई से फर्स्ट ईयर की क्लास शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार सितंबर महीना खत्म होने वाला है और कॉलेज की क्लास में पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। कोरोना की वजह से अभी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। कुछ कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुई है, लेकिन इनके भरोसे पूरा कोर्स खत्म करना छात्रों के लिए मुश्किल होगा। इसलिए सिलेबस में कटौती की जानी चाहिए।
इससे पहले, उच्च शिक्षा से जुड़े कॉलेजों में फर्स्ट ईयर के लिए दाखिले की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। शिक्षाविदों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉलेज भी अच्छी तरह से समझ गए हैं कि अभी ऑफलाइन क्लास नहीं होगी। इसे लेकर सरकारी के साथ ही प्राइवेट कॉलेजों भी अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। कई कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी है। कई कॉलेजों में 30 सितंबर के बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।