छत्तीसगढ़देशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
CORONA BREAKING : रायपुर में कोरोना का कहर जारी, एक हजार के पार मिले पॉजिटिव मरीज, दो की मौत…

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं रायपुर जिले में फिर से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं. आज रायपुर में कुल 1156 मरीज मिले है. वहीं आज 1699 लोगों ने कोरोना को मात दिए है. आज दो कोरोना मरीज की मौत हुई है.
बता दें कि आज रायपुर में 6120 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 11 सौ से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए है. रायपुर में पॉजिटिविटी रेट 18. 89 प्रतिशत पहुँच गई है. आज पाए गए मरीजों को मिलकर रायपुर में कुल 8788 एक्टिव मरीज हैं. रायपुर जिले में टोटल 129 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं.