नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24 लाख 61 हजार 191 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों की संख्या संक्रमितों की संख्या से 10 लाख से ज्यादा हो गई है।
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 55,574 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में अब तक 17 लाख 51 हजार 556 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 71.17 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 1007 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 48,040 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.95 प्रतिशत रह गई है। मंत्रालय ने कहा कि रिकार्ड संख्या में मरीजों के ठीक होने से संक्रमित लोगों की मौजूदा संख्या में गिरावट आई है। अभी कुल मामलों के 26.88 फीसदी लोग ही संक्रमित हैं।