प्रदेश में कोरोना मामले डेढ़ लाख के करीब…पिछले 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज

रायपुर। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2114 नए केस सामने आए हैं। इस तरह अब मरीजों की संख्या तेजी से डेढ़ लाख के करीब पहुंच रही है। पिछले 24 घंटे में डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 142372 लोग संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को कोरोना से प्रदेश में 17 लोगों की मौत हुई, जिनमें 2 रायपुर के हैं। इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या 1253 हो गई है।
थोड़ी राहत की बात ये है कि प्रदेश में एक बार फिर रोज होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या 30 हजार से ऊपर हो गई है, फिर भी संक्रमित कुछ कम निकल रहे हैं। सितंबर अब में लगभग टेस्ट करवाने वाले 20 फीसदी लोग पाॅजिटिव निकल रहे थे, लेकिन अब यह प्रतिशत घटकर 9 रह गया है। राजधानी में अब तक 491 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 231 नए केस सामने आए हैं और इसे मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37436 हो गयी है।
वहीं प्रदेश में एक्टिव केस का प्रतिशत अब लगातार गिर रहा है। तीन हफ्ता पहले तक 40 फीसदी था, जो अब घटकर 19 प्रतिशत पर आ गया है। मरीजों की बीते एक हफ्ते में औसत वृद्धि दर 2.1 पर आ गई है। सितंबर में यह 4 फीसदी पर पहुंच गई थी। रायपुर समेत बीते पंद्रह दिन से पांच जिलों में अभी भी अधिक संख्या में पॉजिटिव केस निकल रहे हैं।