
देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन(omicron) लगातार पैर पसारने लगा है. अब देश के हर हिस्से में नए संक्रमित मरीज सामने आने रहे हैं. वहीं इस बीच अब लखनऊ के कमिश्नर के कोरोना पॉजिटिव होने होने की खबर सामने आई है.
कमिश्नर डीके ठाकुर पहली टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उनका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट कल यानी शनिवार को आएगी. कमिश्नर के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले उनकी कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं.
दरअसल पीएम मोदी की यात्रा से पहले प्रोटोकॉल के तहत उनका कोविड टेस्ट हुआ था, जिसमें कमिश्नर डीके ठाकुर संक्रमित पाए गए. फिलहाल वह अपने आवास पर हैं आइसोलेट हैं. एक बार फिर से दोबारा टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजा गया है. वहीं जो लोग कमिश्नर के संपर्क में आए हैं,उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं.