
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं रायपुर जिले में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. आज रायपुर में 1859 मरीज मिले हैं. वहीं आज 1726 लोगों ने कोरोना को मात दिए है. आज एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.
बता दें कि आज रायपुर में 8064 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 1859 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. रायपुर में पॉजिटिविटी रेट 23.05 प्रतिशत पहुँच गई है. आज पाए गए मरीजों को मिलकर रायपुर में कुल 9684 एक्टिव मरीज हैं. रायपुर जिले में टोटल 79 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं.